Coronavirus Cases Update: ठाणे में COVID19 संक्रमण के 437 नए मामले आए सामने
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ठाणे/महाराष्ट्र, 13 दिसंबर: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,798 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जिले में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 5,809 हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 6,339 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं और 2,23,650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 94.85 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है. जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों में से 2.69 प्रतिशत लोग उपचाराधीन हैं. जिले के कल्याण में संक्रमण के अब तक सर्वाधिक 55,643 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ठाणे शहर में 53,364, नवी मुंबई में 49,568 और मीरा भायंदर में 24,815 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े | दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद भवन पर हुए हमले में जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि : 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ठाणे शहर में 1,268, कल्याण में 1,080, नवी मुंबई में 1,008 और मीरा भयंदर में 770 लोगों की मौत हुई है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के अब तक 43,550 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,173 लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)