देश की खबरें | केरल में 435 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 7,873 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से 400 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 7,873 पहुंच गए हैं।
तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई केरल में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से 400 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 7,873 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 435 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा पलक्कड़ में 59 मामले आए हैं।
राज्य में कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत भी हुई है। त्रिशूर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पांच जुलाई को हुई थी और अलप्पुझा के 52 साल के शख्स की मौत सात जुलाई को हुई थी। उनकी रिपोर्टें रविवार को आई और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
राज्य में अबतक 31 संक्रमितों की मौत हो गई है।
इन 435 नए मामलों में से 128 विदेश से लौटे हैं और 87 अन्य राज्यों से लौटें हैं जबकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से 206 लोग संक्रमित हुए हैं।
संक्रमित लोगों में कम से कम 10 स्वास्थ्य कर्मी और रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) और सीआईएसएफ के दो जवान शामिल हैं।
वहीं, 132 संक्रमितों के रविवार को कोरोना वायरस से मुक्त होने की पुष्टि हुई। संक्रमण को मात देने वालों की तादाद 4,097 पहुंच गई है।
मंत्री ने बताया, " राज्य में 3743 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम से कम 1,81,784 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 3,990 अलग अलग अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं। "
विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 13,478 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
इस बीच, सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों के साथ तटीय इलाकों में तिहरा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है जो 13 से 23 जुलाई तक होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)