आइजोल, नौ अगस्त मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 17 कर्मियों समेत 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में रविवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 608 हो गए।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में नमूने एकत्रित करने में लगा एक डॉक्टर, दो पुलिसकर्मी और 18 ट्रक चालक तथा उनके हेल्पर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में पांच और सात साल की दो लड़कियां भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य संचालित जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में आरटी-पीसीआर जांच के दौरान 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि बाकी के मामलों का रैपिड एंटीजन जांच के दौरान पता चला।
यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: RSS प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में कोरोना कार्यो की समीक्षा के साथ आगामी योजना पर करेंगे मंथन.
उन्होंने बताया कि आइजोल में 24 जबकि कोलासिब में 18 और लॉन्गतलाई में एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों को उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान से लौटने के बाद पृथक कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि असम तथा राजस्थान में रहने वाले ट्रक चालक और उनके हेल्पर सड़क पर मरम्मत के काम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर फंस गए थे।
उन्होंने बताया कि नए मरीज आने से राज्य में अब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 312 हो गई है जबकि 296 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मरीजों में स्वस्थ होने की दर रविवार को 48.68 प्रतिशत रही जो एक दिन पहले की 52.29 प्रतिशत की दर से कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY