देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए

अमरावती, 19 फरवरी आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 23,15,950 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,486 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,93,882 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से दो और लोगों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 14,710 हो गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 7,358 मामले उपचाराधीन हैं ।

आंकड़ों पर गौर करें तो पश्चिमी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 113 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पूर्वी गोदावरी में 72 और कृष्णा जिले में 55 मरीज सामने आए।

इसमें कहा गया है कि राज्य के शेष दस जिलों में से आठ में 40 से भी कम नए मामले सामने आये हैं जबकि श्रीकाकुलम और कुरनूल में महज एक-एक मामले सामने आये हैं ।

बुलेटिन में कहा गया है कि चित्तूर और कृष्णा जिले में बीते चौबीस घंटों में कोविड-19 से संक्रमित एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)