विदेश की खबरें | ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के 423 नए मामले, पांच की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटे में एक साल के बच्चे समेत 423 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

मेलबर्न, 23 जुलाई ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटे में एक साल के बच्चे समेत 423 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि देश के विक्टोरिया राज्य में ही 400 से ज्यादा मामले आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन से बढ़े कोरोना मामले : डोनाल्ड ट्रम्प.

न्यू साउथ वेल्स राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैज़ार्ड ने बताया कि एक बच्चे समेत 19 नए मामले आए हैं।

विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विक्टोरिया में 403 नए मामले आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 50 और 70 साल से ज्यादा उम्र के दो लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े | अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट, अनुसूचित एयरलाइन का मिला दर्जा.

विक्टोरिया में मृतकों की संख्या 49 है। राज्य में फिलहाल 3630 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और 201 अस्पताल में हैं तथा 40 आईसीयू में भर्ती हैं।

विक्टोरिया की सरकार के प्रमुख (प्रीमियर) डेनियल एंड्रूज़ ने कहा “ रोज़ाना 400 मामले आ रहे हैं और हम इसमें स्थिरता तो देख रहे हैं लेकिन मामले घट नहीं रहे हैं। इसका गणित बताता है कि लोगों की मौत होगी।“

उन्होंने नौजवानों और स्वस्थ लोगों से पाबंदियों का पालन करने की अपील की और चेताया कि एहतियात नहीं करने पर वे भी बीमार पड़ सकते हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री जेन्नी मिकाकोस ने बताया कि अस्पताल में इलाज करा रहे 20 फीसदी मरीज 50 साल से कम उम्र के हैं।

उन्होंने बताया कि जुलाई से शुरू के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि 20 वर्ष से ज्यादा उम्र के खासे युवा संक्रमित हुए हैं

उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में 60 साल से ज्यादा उम्र के छह फीसदी लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

विक्टोरिया में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है और नियम का उल्लंघन करने पर 200 रुपये का जुर्माना देना होगा।

संघीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि विक्टोरिया में 1470 रक्षा कर्मी राज्य की सहायता कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\