देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,189 नए मामले सामने आए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में 4,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,311 हो गई।
भुवनेश्वर, 22 सितंबर ओडिशा में 4,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,311 हो गई।
वहीं, कोविड-19 के 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 721 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े | Coronavirus: देश में COVID-19 से एक दिन में 1 लाख लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट 80.86 प्रतिशत हुई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में 2,453 नए मामले सामने आए और जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,736 संक्रमितों का पता चला।
खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 712 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कटक में 586, पुरी में 265 और सुंदरगढ़ में 201 मामले सामने आए।
अधिकारी ने कहा कि गंजाम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक 218 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि मौत के नए मामलों में से दो-दो मामले बालेश्वर, बोलंगीर, गंजाम और मलकानगिरि जिले में सामने आए जबकि भद्रक, खुर्दा और पुरी में एक-एक मरीज की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि खुर्दा में 106 और कटक में 59 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ओडिशा में वर्तमान में कोविड-19 के 38,158 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,49,379 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)