Coronavirus Cases: तेलंगाना में COVID-19 के 417 नए मामले, दो और लोगों की मौत
तेलंगाना में कोविड-19 के 417 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है. संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में पांच जनवरी रात आठ बजे तक की जानकारी दी गयी है.
हैदराबाद, 6 जनवरी: तेलंगाना में कोविड-19 (Covid-19) के 417 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है. संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में पांच जनवरी रात आठ बजे तक की जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) में सबसे अधिक 82 नए मामले आए. रंगारेड्डी से 34 मामले और मेडचल मल्काजगिरि से 32 मामले आए.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रमितों की संख्या 2,88,410 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 2,81,872 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 4982 मरीजों का उपचार चल रहा है और मंगलवार को 43,318 नमूनों की जांच हुई.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: भारत में एक दिन में COVID-19 के 18 हजार नए मामले दर्ज, 264 संक्रमितों की हुई मौत
बुलेटिन के मुताबिक अब तक कोविड-19 के 71 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है. प्रति 10 लाख आबादी पर 1.90 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है. राज्य में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 प्रतिशत है. तेलंगाना में ठीक होने की दर 97.73 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 96.3 प्रतिशत है.