रांची, पांच फरवरी झारखंड में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,18,938 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं है जिससे महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1077 पर स्थिर रही।
विभाग ने बताया कि अबतक संक्रमित हुए लोगों में से 1,17,420 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि इस समय 441मरीज उपचाराधीन हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 11,246 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 41 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची के 26, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में तीन-तीन नए मरीज शामिल हैं।
दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव के लिए 16 जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में शुक्रवार को कुल 8,962 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाये गये। हालांकि, शुक्रवार को कुल 22,971 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। इस प्रकार पंजीकृत लोगों में से केवल 39 प्रतिशत लोगों ने ही टीके लगवाए।
राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अजीत प्रसाद ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह रही कि किसी भी मामले में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को दुष्प्रभाव की वजह से रेफरल अस्पताल की सेवा नहीं लेनी पड़ी।
राज्य में अबतक 84,103 लोगों को टीका लगाया गया है जो लक्षित 3,28,704 स्वास्थ्यकर्मियों का महज 26 प्रतिशत है।
, इन्दु,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)