देश की खबरें | परभणी विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में हिरासत में लिए गए 40 लोग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के परभणी शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जहां संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

छत्रपति संभाजीनगर, 12 दिसंबर महाराष्ट्र के परभणी शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जहां संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक लगभग 20 वाहनों को नुकसान होने की सूचना पुलिस को मिली है।

बुधवार को आंबेडकरवादी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान भीड़ ने आगजनी की और जिला कलेक्टर कार्यालय में भी तोड़फोड़ की।

पुलिस महानिरीक्षक (नांदेड़) शाहजी उमाप ने कहा, "हमने अब तक इन घटनाओं के लिए 40 लोगों को हिरासत में लिया है। हम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रहे हैं और सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आंदोलनकारियों की मंशा की भी जांच की जाएगी।"

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि परभणी शहर के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

उमाप ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि 16-17 मोटरसाइकिलें और दो चार पहिया वाहन, सीसीटीवी कैमरे और दुकानों के साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त हुए हैं। अपराध दर्ज होने के बाद आंकड़े स्पष्ट हो जाएंगे।"

परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने स्थापित संविधान की पत्थर की प्रतिकृति मंगलवार को क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, लेकिन बुधवार को विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गए।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "परभणी में तनावपूर्ण शांति है। कर्फ्यू की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमने एहतियात के तौर पर परभणी में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।"

उमाप ने कहा कि शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\