जरुरी जानकारी | कोयला खदानों की नीलामी के नौंवें दौर में 40 ऑफलाइन बोलियां आईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोयला मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वाणिज्यिक नीलामी के नौंवें दौर में बिक्री के लिए रखी गई कोयला खदानों के लिए उसे ऑफलाइन ढंग से 40 बोलियां मिली हैं।

नयी दिल्ली, 19 फरवरी कोयला मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वाणिज्यिक नीलामी के नौंवें दौर में बिक्री के लिए रखी गई कोयला खदानों के लिए उसे ऑफलाइन ढंग से 40 बोलियां मिली हैं।

सरकार ने पिछले साल दिसंबर में वाणिज्यिक खदानों की नीलामी का नौवां दौर शुरू किया था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘कोयला मंत्रालय को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के नौवें दौर में शामिल कोयला खदानों के लिए जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऑफलाइन माध्यम से कुल 40 बोलियां प्राप्त हुई हैं।’’

नीलामी के इस दौर में 32 कोयला खदानों को रखा गया है। इसके लिए बोली जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2024 थी।

नीलामी प्रक्रिया के तहत मिलीं ऑनलाइन बोलियों के साथ ऑफलाइन बोलियों को भी मंगलवार को बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोला जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2020 में वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी। इससे निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी भारत के कोयला क्षेत्र के दरवाजे खुल गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\