देश की खबरें | दिल्ली में 40 नौकरशाह इधर से उधर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कार्यकाल संभालने के बाद सोमवार को 40 नौकशाहों को इधर से उधर किया गया।

नयी दिल्ली, 30 मई दिल्ली में नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कार्यकाल संभालने के बाद सोमवार को 40 नौकशाहों को इधर से उधर किया गया।

सेवा विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी किया जो दिल्ली के उपराज्यपाल के तहत आता है। 1993 बैच के आईएएस अफसर खिल्ली राम मीणा को प्रधान सचिव (राजस्व) और संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह संजीव खिरवार की जगह लेंगे जिनका पिछले हफ्ते लद्दाख तबादला कर दिया गया था। मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि खिरवार ने पद का दुरुपयोग किया है जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया।

इससे पूर्व मीणा सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव एवं निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

कई जिलाधिकारियों (डीएम) का भी तबादला कर दिया गया है।

नई दिल्ली जिले की डीएम और 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मोनिका प्रियदर्शिनी को दक्षिण जिले में स्थानांतरित किया गया है। संतोष कुमार राय को नई दिल्ली जिले का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

डीएम (दक्षिण) सोनालिका जिवानी को शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

फिलहाल डीएम (दक्षिण पूर्व) के पद पर तैनात विश्वेंद्र को समाज कल्याण विभाग में विशेष निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सोनिका सिंह को डीएम (मध्य) पद पर तैनात किया गया है। वह डीएम (पूर्व) थीं और डीएम (मध्य) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं।

डीएम (दक्षिण पश्चिम) के पद पर तैनात विक्रम सिंह मलिक को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत कुमार डीएम (दक्षिण पश्चिम) का पदभार ग्रहण करेंगे।

एनडीएमसी की सचिव ईशा खोसला को डीएम (दक्षिण पूर्व) नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल बांका को डीएम (पूर्व) के पद पर तैनाती दी गई है।

2011 बैच के आईएएस अधिकारी तारिक थॉमस को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

उदित प्रकाश राय से दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव पद पर उनकी तैनाती बरकरार रखी गई है। वह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के अध्यक्ष पी कृष्णमूर्ति को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है।

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की सीईओ गरिमा गुप्ता को समाज कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव और शाहजहानाबाद पुनर्विकास परिषद के एमडी (प्रबंध निदेशक) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी के. महेश दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में उनकी जगह लेंगे।

हाल में एकीकृत हुई दिल्ली नगर निगम को कई युवा अधिकारी मिले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\