राजौरी/जम्मू, 8 दिसंबर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में भोजन विषाक्तता के कारण 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और एक बेटी का इलाज जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बदहाल गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और उनके चार बच्चों को शनिवार देर रात गंभीर अपच होने के कारण राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि हुसैन ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू स्थानांतरित किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के अस्पताल में तीन बच्चों ने भी दम तोड़ दिया, जिनक पहचान 15 वर्षीय राबिया कौसर, 12 वर्षीय फरमाना कौसर और 4 वर्षीय रफ्तर अहमद के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान, ‘कहा, ‘राज ठाकरे की हवा गई, महायुती को उनकी जरुरत नहीं
अख्तर और उनकी दूसरी बेटी 12 वर्षीय रुक्सार का इलाज जारी है. कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मोहम्मद ने कहा कि पुलिस ने उनकी मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.