देश की खबरें | उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50 हजार से कम हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्‍या 4,06,995 हो गई है। दूसरी ओर, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 50 हजार से कम रह गई है और ऐसा 25 अगस्त के बाद पहली बार हुआ है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, दो अक्‍टूबर उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्‍या 4,06,995 हो गई है। दूसरी ओर, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 50 हजार से कम रह गई है और ऐसा 25 अगस्त के बाद पहली बार हुआ है।

अपर मुख्‍य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 3,51,966 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी को मात देने की दर 86.47 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | Hathras Gagnrape Case: हाथरस मामले में योगी सरकार के बचाव में उतरे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण.

उन्होंने बताया कि राज्‍य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्‍या 49,112 है जो काफी लंबे समय बाद 50,000 से नीचे है।

प्रसाद ने कहा कि 25 अगस्‍त के बाद पहली बार उपचाराधीन मामलों की संख्‍या 50,000 से नीचे आई है।

यह भी पढ़े | Hathras Case: सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- यूपी में महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का जो विचार भी रखेगा, उसका समूल नाश सुनिश्चित.

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्‍य में एक लाख 62 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक एक करोड़ चार लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि 49,112 उपचाराधीन मरीजों में से 22,987 लोग गृह-पृथक-वास में हैं जबकि 3,656 लोगों का निजी अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\