देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस के 39 नए मरीज मिले, कुल मामले 2415

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को 39 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2415 हो गए।

जियो

चंडीगढ़, चार जून पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को 39 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2415 हो गए।

नए मामलों के साथ ही बीते छह दिन में राज्य में 200 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | सुरक्षा बलों ने राजौरी के कालाकोट इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर से 15 मामले सामने आए। इसके बाद लुधियाना से छह, जालंधर और पठानकोट से चार-चार, बठिंडा से तीन और फाजिल्का, मुक्तसर, रूपनगर, एसबीएस नगर, संगरूर, होशियारपुर और गुरदासपुर से एक-एक मामला सामने आया।

बुलिटेन के मुताबिक, नए मामलों में विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | ऑस्‍ट्रेलिया-भारत के बीच साइबर और क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप.

बुलेटिन के अनुसार, अबतक 2043 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उसमें बताया गया है कि फिलहाल 325 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि दो मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\