देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.32 लाख हुई

मुंबई, 21 जून महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,870 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंची, अब तक 515 की मौत: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 101 मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,170 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दिनभर में कुल 1,591 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 65,744 हो गई है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, कोविड-19 के 3870 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 132075 हुई , अब तक 65744 लोग हुए ठीक.

राज्य में अब 60,147 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पुणे शहर में कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 12,474 हो गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की जान जाने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 510 तक पहुंच गया है।

दिन में अस्पतालों से कुल 171 रोगियों को छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)