मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरफ से परेशान हैं. क्योंकि सरकार के पास लोगों के इलाज के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं. जिसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र सरकर (Maharashtra Govt) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज 3870 नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 132075 हो गई. वहीं 1591 मरीजों को अस्पाल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस तरह राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 65744 हो गई है. वहीं एक्टिव मामले 60147 है. वहीं आज देश की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1242 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 41 लोगों की मौत हुई है.
राज्य सरकार द्वारा ठीक होने वाले मरीजों के जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीज तेजी के साथ जरूर पाए जा रहे हैं. लेकिन ठीक भी तेजी के साथ हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित मरीजों की संख्या जहां 132075 है. वहीं थक होने वाले मरीज करिओब 50 फीसदी से ज्यादा है. जो सरकार के कुछ हद तक राहत की बात हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, राज्य में पिछले 48 घंटों में 140 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पाए गए पॉजिटिव, 1 की मौत
कोरोना के महाराष्ट्र 3870 नए मरीज पाए गए:
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 132075. Today,newly 3870 patients have been identified as positive.Also newly 1591 patients have been cured today,totally 65744 patients are cured &discharged from the hospitals. Total Active patients are 60147.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) June 21, 2020
कोरोना के मुंबई में 1242 मामले पाए गए:
Today 1242 new #COVID19 positive cases and 41 deaths have been reported in Mumbai. Total positive cases stand at 66,507 including 3669 deaths, 33,491 discharged and 29,347 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/mLruvVPXhW
— ANI (@ANI) June 21, 2020
वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले पाए गए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,28,205 तक पहुंच गई थी. जबकि संक्रमण के कारण 160 लोगों की जान भी गई थी. कल तक राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,984 हो गई थी. वहीं स्वास्थ विभाग की तरफ से बताया गया था कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 7,54,000 लोगों की जांच की गई है.