पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 386 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 5,170 हुई

इस्लामाबाद, 12 अप्रैल पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 386 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,170 हो गई है। इसके अलावा 14 और लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 86 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 1,026 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 37 की हालत गंभीर है।

उसमें कहा गया कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 86 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में कोरोना वायरस के 386 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 5,170 तक पहुंच गई है।

इनमें से पंजाब में 2,464 मामले, सिंध में 1,411, खैबर-पख्तूनख्वा में 697, बलूचिस्तान में 228, गिलगित-बाल्टिस्तान में 216, इस्लामाबाद में 119 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 35 मामले सामने आए हैं।

देश में लगे तीन सप्ताह से अधिक के लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन मंगलवार को समाप्त होने जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को फैसला किया जाएगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या नहीं। लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना बहुत अधिक है।

स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा है कि लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिए जाने पर मामले काफी बढ़ सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)