आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले, कुल संख्या 2,018 हुई
राज्य में वायरस संक्रमण का पहला मामला 12 मार्च को सामने आने के 60 दिन में संक्रमितों की संख्या 2,018 हो गई जबकि 25 अप्रैल तक मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक थी।
अमरावती, 11 मई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,018 तक पहुंच गई।
राज्य में वायरस संक्रमण का पहला मामला 12 मार्च को सामने आने के 60 दिन में संक्रमितों की संख्या 2,018 हो गई जबकि 25 अप्रैल तक मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक थी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तेजी से नमूनों की जांच की जा रही है, जिसके कारण मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,409 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,81,144 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 38 नए मरीज सामने आए जबकि इसी अवधि में स्वस्थ हुए 73 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 998 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 के कारण अब तक 45 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि चित्तूर और कुर्नुल जैसे जिलों में अधिक मामले सामने आने का कारण चेन्नई कोयमबेडू थोक बाजार से संबंधित है। दोनों जिलों में नौ-नौ संक्रमित मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)