देश की खबरें | अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले, एक की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,247 हो गयी है । बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पोर्ट ब्लेयर, 15 अप्रैल अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,247 हो गयी है । बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या संख्या बढ़ कर 63 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि सभी नये मामले दक्षिण अंडमान जिले में सामने आये हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि अंडमान निकोबार में कोविड—19 के उपराधीन मरीजों की संख्या 106 है ।
उन्होंने बताया कि 24 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद यहां इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,078 हो गयी है ।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच सूचना, प्रचार एवं पर्यटन सचिव एस के सिंह ने बताया कि लोग कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं और इसी कारण यह महामारी पैर पसार रही है।
उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है ।
सचिव ने बताया कि अब तक 46,000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)