देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 3,756 नये मरीज , आंकड़ा 1.22 लाख पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 3,756 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.22 लाख हो गई।
चेन्नई, आठ जुलाई तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 3,756 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.22 लाख हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गत 24 घंटे में 64 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई। अब तक राज्य में कुल 1,700 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।
यह भी पढ़े | नहीं रहे फिल्म शोले के सूरमा भोपाली, 81 साल की उम्र में अभिनेता जगदीप का हुआ निधन.
बृहद चेन्नई निगम के मुताबिक, चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की अवधि मंगलवार को सुधर कर 25.42 दिन हो गई। यह अवधि 28 जून को 18 दिन थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक केंद्रीय टीम आज कोविड-19 संबंधित निरीक्षण और राज्य अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए राज्य पहुंची।
यह भी पढ़े | अमेरिका ने भारत को सराहा और चीन को कोसा, कहा- सीमा पर ड्रैगन की दुस्साहस का दिया माकूल जवाब.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 1,261 मामले अकेले चेन्नई से आए हैं, वहीं मदुरै में 379, तिरुवल्लूर में 300 और चेंगलपेट में 273 मामले सामने आए हैं।
संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है क्योंकि राज्य सरकार ने 19 जून से पांच जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया था।
बुलेटिन के मुताबिक, में राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,22,350 मामले आ चुके हैं जिनमें से अकेले 72,500 मामले चेन्नई के हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में 35,979 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अब तक तमिलनाडु में कुल 14,49,414 नमूनों की जांच हो चुकी है।
विभाग ने बताया कि इस अवधि में 3,051 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में अब तक 74,167 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 46,480 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)