देश की खबरें | पहली मेरिट सूची के जरिये दाखिला लेने वाले 36 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ‘अपग्रेड’ विकल्प को चुना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला प्रक्रिया में सीट आवंटन के पहले दौर में प्रवेश पाने वाले 59,100 उम्मीदवारों में से लगभग 36 प्रतिशत ने बुधवार शाम तक अपनी 'पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन' वरीयता को ‘अपग्रेड’ करने के लिए आवेदन किया है।

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला प्रक्रिया में सीट आवंटन के पहले दौर में प्रवेश पाने वाले 59,100 उम्मीदवारों में से लगभग 36 प्रतिशत ने बुधवार शाम तक अपनी 'पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन' वरीयता को ‘अपग्रेड’ करने के लिए आवेदन किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुताबिक कुल 21,312 उम्मीदवारों ने अपग्रेड का विकल्प चुना है।

डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला पा चुके उम्मीदवारों को अपनी 'पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन' वरीयता को अपग्रेड करने के लिए बुधवार से दो दिन का समय दिया है।

डीयू के एक अधिकारी के मुताबिक 'पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन' वरीयता को अपग्रेड करने का विकल्प उन उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा, जिन्हें अपनी पहली वरीयता का पाठ्यक्रम और कॉलेज आवंटित किया जा चुका है।

साढ़े छह हजार से अधिक उम्मीदवार हैं जिन्हें पाठ्यक्रम और कॉलेज की उनकी पहली वरीयता आवंटित की गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सीटों के आवंटन का पहला दौर मंगलवार को संपन्न हुआ था, जिसमें लगभग 59,100 उम्मीदवारों ने शुल्क का भुगतान करके स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले लिया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों हिंदू और मिरांडा हाउस में ज्यादातर सीट पहले ही भर चुकी हैं।

इसी तरह सेंट स्टीफंस कॉलेज में, कई पाठ्यक्रमों में केवल कुछ पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग व्यक्ति) की सीट ही बची हैं।

मिरांडा हाउस कॉलेज में, 20 से अधिक पाठ्यक्रमों की सभी सीट भर चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\