देश की खबरें | भारत में एक दिन में कोविड-19 के 36 नए मरीज मिले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 36 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर देश में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक अगस्त भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 36 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर देश में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।
मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 5,31,917 लोगों की जान इस बीमारी से गई है।
भारत में कोविड-19 के संक्रमण से 4.19 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर कोविड से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत है।
भारत में कुल 4,44,62,274 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी है जबकि इस बीमारी से मृत्युदर 1.18 प्रतिशत रही।
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अबतक देशभर में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)