देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 355 नए मरीज सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, छह नवंबर झारखंड में गम 24 घंटे में कोविड-19 के 355 नए मरीजों के सामने आने के साथ शुक्रवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,03,543 हो गई ।

स्वास्थ्य विभाग ने दिन में जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य में किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि अबतक राज्य में इस महमारी से 894 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार.

विभाग ने बताया कि झारखंड में कुल 1,03,543 संक्रमितों में से 97,964 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 4,685 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: पप्पू यादव ने कहा- ‘आखिरी चुनाव’ कह इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे नीतीश कुमार, बीजेपी ने लिखी है स्क्रिप्ट.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 35,804 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 355 संक्रमित पाये गये।

बुलेटिन के मुताबिक रांची में 99, धनबाद में 34 और पूर्वी सिंहभूम में 26 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)