नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 35,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,69,954 हो गई. वहीं, संक्रमण से 447 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,02,188 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 4,634 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है. COVID-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 508 नए मामले सामने आए, 151 लोगों की हुई मौत
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 3,11,39,457 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 48,17,67,232 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,71,871 नमूनों की जांच रविवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत है, जो पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है.
More than 52.40 Crore vaccine doses provided to States/UTs
More than 2.33 Crore balance and unutilized doses still available with States/UTs and private hospitals to be administered
Read: https://t.co/6GzK84fe97 pic.twitter.com/WM0ZLiRPgG
— PIB India (@PIB_India) August 9, 2021
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 50.86 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 447 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 151 और केरल के 93 लोग थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,28,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,33,996, कर्नाटक के 36,793, तमिलनाडु के 34,317, दिल्ली 25,066, उत्तर प्रदेश के 22,773, पश्चिम बंगाल के 18,229 और केरल के 17,747 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)