देश की खबरें | राज्य के 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, छह सितम्बर उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।

राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीर नगर तथा सीतापुर के कुल 346 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि इनमें से 106 गांवों के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा है, जबकि बाकी 240 गांवों में सिर्फ कृषि क्षेत्र प्रभावित है। आबादी प्रभावित 106 गांवों में से 10 गांवों का सम्पर्क दूसरे इलाकों से कटा हुआ है जबकि 25 गांव कटान से प्रभावित हैं।

गोयल ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने के लिये कुल 384 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। हालांकि इस वक्त इनमें एक भी व्यक्ति नहीं रह रहा है। राहत एवं बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़े | Air Ticket: केंद्र सरकार का प्रस्ताव, लॉकडाउन के दौरान बुक एयर टिकटों का पूरा पैसा लौटाया जाए.

राहत आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करके जरूरी मरम्मत सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं ताकि नदी के किनारे के गांवों को बाढ़ के कारण हो रहे कटान से बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को प्रदूषित जलजनित तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिये जरूरी कार्यवाही करने तथा इन रोगों के इलाज के लिये समुचित औषधियों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\