विदेश की खबरें | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नवंबर में 34 आतंकवादी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नवंबर में पंजाब प्रांत से 34 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिससे ‘‘आतंकवादियों के एक बड़े गिरोह’’ का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लाहौर, 30 नवंबर पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नवंबर में पंजाब प्रांत से 34 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिससे ‘‘आतंकवादियों के एक बड़े गिरोह’’ का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए अधिकांश आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस (दाएश) आतंकवादी समूह से जुड़े हैं।

बयान में कहा गया कि सीटीडी ने नवंबर में पंजाब में आतंकवादियों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर 34 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें कहा गया है कि लाहौर, बहावलनगर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, रावलपिंडी, झेलम और रहीम यार खान सहित विभिन्न जिलों से आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीटीडी ने कहा, ‘‘लाहौर में टीटीपी समेत अन्य आतंकवादी समूह से जुड़े 11 बड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से विस्फोटक, प्रमुख सरकारी इमारतों के नक्शे और अन्य सामग्री बरामद की गई है।’’

इसमें बताया गया कि आतंकवादियों के पास से विस्फोटक, 28 डेटोनेटर, लगभग 90 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद, हथगोले और प्रतिबंधित साहित्य बरामद हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\