देश की खबरें | कोविड-19 से 34 और मौतें, संक्रमण के 2061 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 34 और लोगों की मौत हो गयी। साथ ही संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये।

लखनऊ, 16 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 34 और लोगों की मौत हो गयी। साथ ही संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 34 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1046 हो गया है।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया की ‘बिना वेतन अवकाश’ योजना पर बोले हरदीप सिंह पुरी, लागत कटौती तो करनी ही होगी.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा नौ मौतें कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज में तीन—तीन, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, जौनपुर तथा बलिया में दो—दो, आगरा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमरोहा, इटावा, फतेहपुर और मिर्जापुर में एक—एक मरीज की मृत्यु हुई है।

कानपुर में भी तक कोविड—19 संक्रमित सबसे ज्यादा 102 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा आगरा में 96 और मेरठ में 93 मरीजों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | मुंबई: लॉकडाउन की वजह से स्कूल से निकाले जानें के बाद फुटबॉल ट्रेनिंग टीचर बेच रहा है सब्जियां.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 43,444 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 26,675 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 15,723 है ।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी । इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है । पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच सैम्पल के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस सैम्पल के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये ।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु के माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 2, 66, 785 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हाल चाल लिया गया है ।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 54, 579 कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्व, पुलिस, ग्राम पंचायत, उद्योग विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों द्वारा सरकारी कार्यालयों में, अस्पतालों में तथा महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में कोविड हेल्पडेस्क बनायी गयी है ।

उन्होंने बताया कि राज्य के जिन शहरों, एनसीआर और अन्य जिन बड़े शहरों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिन्ता व्यक्त की है । इस बारे में गहन विचार विमर्श हो रहा है । लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और झांसी के हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\