चेन्नई/अहमदाबाद/हैदराबाद/चंडीगढ़, 15 मई तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 33,658 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,65,035 हो गई। जबकि पिछले 24 घंटों में 303 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 17,359 पर पहुंच गई।
वहीं, शनिवार को कोरोना वायरस के गुजरात में 9,061 नए मरीज, तेलंगाना में 4,298 नए मरीज व हरियाणा में 9,676 नए मरीज सामने आए।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 20,905 लोग संक्रमणमुक्त हुए। प्रदेश में अब तक 13,39,887 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,07,789 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, तमिलनाडु में शनिवार को 1,64,945 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 2,49,50,403 नमूनों की जांच हो चुकी है।
वहीं, गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,061 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,44,409 तक पहुंच गयी।
एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 95 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस घातक वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 9,039 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,24,017 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि 1,11,263 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 15,076 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
उधर, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 4,298 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,007 हो गई जबकि 32 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,928 हो गई। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
इसके मुताबिक, राज्य में फिलहाल 53,072 मरीज उपचाराधीन हैं। शनिवार को 6,026 मरीजों के स्वस्थ्य होने के साथ ही अब तक 4,69,007 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
तेलंगाना में शनिवार को 64,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।
वहीं, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,676 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,85,312 तक पहुंच गए जबकि 144 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 6,546 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अब तक 5,82,820 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 95,946 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)