देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 325 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 25 दिसम्बर ओडिशा में कोविड-19 के 325 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 3,27,867 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,853 हो गई।

उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग बालासोर, ढेंकनाल और खुर्दा जिले के थे।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में नए मामले सामने आए। इनमें से 187 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए और 138 मामले पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय सामने आए।

उन्होंने बताया कि 325 में से सबसे अधिक 36 मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 33 और अंगुल में 32 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि बौध, गजपति, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

वायरस से हुई तीन और लोगों की मौत के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक वायरस से 1,853 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक 318 लोगों की मौत खुर्दा जिले में हुई है। इसके बाद गंजाम में 246, सुंदरगढ़ में 163, कटक में 138 और पुरी में 114 लोगों की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 2,989 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,22,972 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक 67.70 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 32,782 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। यहां संक्रमण की दर 4.84 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)