देश की खबरें | राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आये हैं। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया।

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Delhi Riots: दिल्ली हिंसा मामले में दायर चार्जशीट में पुलिस ने कहा, उमर-शरजील के भाषण एक जैसे.

शर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

यह भी पढ़े | Mumbai Missing Girls Case: गोवंडी से लापता लड़कियों के बारे में NCW ने लिया संज्ञान, एक साल में अब तक 21 युवतियां लापता, 8 नाबालिग शामिल.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,181 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 416, जोधपुर में 220, अजमेर में 165, बीकानेर में 158, कोटा में 125, भरतपुर में 101, उदयपुर में 84, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,20,871 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 3,232 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,47,168 हो गयी जिनमें से 24,116 रोगी उपचाराधीन हैं।नये मामलों में जयपुर में 599, जोधपुर में 435,अलवर में 276, कोटा में 275, अजमेर में 187,बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, नागौर में 134, गंगानगर में 102, उदयपुर में 100,भरतपुर में 90, हनुमानगढ में 88 नये संक्रमित शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)