विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के 323 नये मामले, संक्रमण के मामलों की संख्या 3,000 के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गयी है, वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है।

काठमांडू, छह जून नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,000 के पार हो गयी है, वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 286 पुरुष हैं और 37 महिलाएं हैं। उसने बताया कि देश में कुल रोगियों की संख्या 3,235 हो गयी है।

यह भी पढ़े | अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची का आरोप- पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने किया था उसके साथ रेप.

शनिवार को 32 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गये और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही अब तक कुल 365 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से लॉकडाउन लगाने के विकल्प को किया खारिज.

सुरखेत के 58 वर्षीय एक पुरुष की तीन दिन पहले मौत हो गयी थी जो दमा के रोगी थे, वहीं किडनी की समस्या से जूझ रही 55 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मृत्यु हो गयी।

मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 2,857 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक देश में 92,477 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

नेपाल ने अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन का निलंबन 14 जून तक बढ़ा दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\