देश की खबरें | दुर्गा पूजन विसर्जन यात्रा के बवाल मामले में 32 आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से बुधवार को पांच लोगो के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। उन्हें अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी हुआ है।
इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से बुधवार को पांच लोगो के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। उन्हें अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी हुआ है।
बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजाराम चौधरी ने बताया कि बवाल के मामले में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले को लेकर पहली बार उलेमा सामने आए हैं। उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात की। उसने (प्रतिनिधिमंडल ने) जिलाधिकारी से कहा कि कार्रवाई एक तरफा हो रही है, जो सही नहीं है।
गौरतलब है कि बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोग डीजे को लेकर आपस मे भिड़ गए थे और उनके बीच पथराव हुआ था , जिसमें एक पुलिस कर्मी समेत छह लोग घायल हो गये थे।
जिलाधिकारी से मिलकर मौलाना कसीम ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना इंतेहाई निंदनीय है। मौलाना ने कहा, ‘‘ जब दोनों तरफ से मामला गया तो आरोपी दोनों ओर से हैं। लेकिन उस रात जिन लोगो की गिरफ्तारियां हुईं और आजतक जो नामजद हुए हैं वे सभी एक समुदाय के हैं।’’
उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय इतनी दहशत में है कि अगर उसका सदस्य बाहर भी निकलता है तो हिरासत में ले लिया जाता है तथा वह अपनी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी थाने तक नहीं पहुंच पा रहा है।
मौलाना ने जिलाधिकारी से कहा,‘‘दोनों तरफ से लोग जख्मी हुए हैं। हमारी गुजारिश है कि लोगो में जो यह एहसास है कि एकतरफा कार्रवाई हो रही है, वह एहसास खत्म हो।’’
गुप्ता ने सभी उलेमाओं को यह विश्वास दिलाया कि कार्रवाई सामान्य रूप से की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से बुधवार को पांच लोगो के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। सभी पांचों को अवैध अतिक्रमण हटाने व नुकसान की भरपाई की नोटिस जारी हुई है।
जिन पांच लोगो को नोटिस जारी हुई है उनमें हेमनापुर के अख्तर, अजामुद्दीन, श्रीराम यादव, शमसुद्दीन एवं मदरसे के प्रबंधक का नाम शामिल है। प्रशासन की ओर से सभी को तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करते हुए अतिक्रमण हटाने एवं हर्जाना भरने का आदेश दिया गया है।
सोमवार को बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजाराम चौधरी ने बताया था कि इब्राहिमपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा जब एक मस्जिद के पास पहुंचा था तब अजान का समय होने पर एक समुदाय के लोगों ने डीजे के आवाज को कम करने को कहा जिसपर दोनों समुदायों के बीच विवाद हो गया और पथराव शुरू हो गया।
उन्होंने बताया था कि इस घटना में एक सिपाही समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)