देश की खबरें | बंगाल में कोरोना वायरस के 3,175 नए मामले, 55 मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है।
कोलकाता, 18 अगस्त पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,753 हो गयी।
एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस बीमारी के कारण 55 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,528 हो गयी।
इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,987 मरीज बीमारी से उबर गए। इससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 75.51 प्रतिशत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 27,535 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
पश्चिम बंगाल में सोमवार से कोविड-19 के लिए 35,107 नमूनों का परीक्षण किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)