Coronavirus Update: नांदेड़ में COVID-19 के 312 नए मामले आए सामने, जिला कलेक्टर डॉक्टर विपिन इतांकर संक्रमित

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 7,027 हो गई. जिला प्रशासन ने अब तक 48,459 नमूनों की जांच की है.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

औरंगाबाद, 2 सितंबर: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 7,027 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर विपिन इतांकर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं और सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को नांदेड़ में संक्रमण से मुक्त हुए 104 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी हो गई. अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में यहां कम से कम आठ लोगों की मौत यहां हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 237 हो गई.

यह भी पढ़ें: 7 BJP Leaders Corona Positive in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सात नेता कोरोना संक्रमित

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक संक्रमण के कुल 7,027 मरीज सामने आए हैं और इनमें से 4,662 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,080 मरीज उपचाराधीन हैं. जिला प्रशासन ने अब तक 48,459 नमूनों की जांच की है.

Share Now

\