देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 308 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,824 मामले सामने आ चुके हैं और तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 81 पहुंच गयी है।

जियो

बेंगलुरु, 13 जून कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,824 मामले सामने आ चुके हैं और तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 81 पहुंच गयी है।

संक्रमितों में से 3,648 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3,092 लोग उपचाराधीन हैं ।

यह भी पढ़े | पतंजलि ने किया कोरोना वायरस की दवा खोजने का दावा किया, आचार्य बालकृष्ण बोले ‘आयुर्वेद से इलाज मुमकिन’.

नए मामलों में 208 लोग दूसरे राज्यों से और 25 विदेशों से लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को कलबुर्गी जिले में 67 मरीज, यदागिरी में 52, बीदर में 42, बेंगलुरु शहर में 31, दक्षिण कन्नड़ में 30, धारवाड़ में 20, उडुपी में 14, हसन और बल्लारी में 11-11, विजयपुरा में छह, रायचूर और उत्तर कन्नड़ में पांच-पांच, कोलार में चार, मंड्या और हावेरी में दो-दो, मैसूर, बगलकोट और रामनगर में एक-एक मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के राजस्थान में 333 नए मरीज पाए गए, 10 की मौत: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक धारवाड़ और बेंगलुरु शहर में तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है।

धारवाड़ के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग को नौ जून को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। वह हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे थे।

वहीं बेंगलुरु शहर में 23 वर्ष और 62 वर्ष के दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक मृतक की मौत गैर-कोविड-19 कारणों से हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\