देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 534 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 534 हो गए।

पुडुचेरी, 26 जून पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 534 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में 590 नमूनों की जांच करने के बाद 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | NCERT Books PDF Free Download 2020: कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक एनसीईआरटी की ई-बुक्स ncert.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड.

कुल 30 में से 27 मरीजों को कादीरकमम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन मरीजों को कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुल मामलों में तमिलनाडु के कुड्डलोर और चिदंबरम के अस्पतालों में इलाज करा रहे पुडुचेरी के दो नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए 'विश्व हिंदू परिषद' तैयार कर रही प्लाज्मा बैंक.

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 203 मरीज ठीक हो चुके हैं और 322 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने लोगों से सतर्क रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य में हर रोज संक्रमण के लगभग 25 नए मामले सामने आ रहे हैं।

वहां मौजूद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की सूची में से आठ क्षेत्रों को हटा दिया गया है, जबकि संक्रमण से प्रभावित 17 नए क्षेत्रों की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों पर से बोझ कम करने के लिए लगभग 45 मरीजों को सरकारी दंत चिकित्सा कॉलेज और निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\