Noida COVID-19 Updates: नोएडा में कोरोना वायरस के 29 नए मामले

जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

नोएडा, 1 जनवरी : जनपद गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 29 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोविड-19 (COVID-19) की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीज पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 47 मरीजों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों में 402 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. यह भी पढ़ें : Noida Fire: नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो गोदामों में लगी आग

डॉ. दोहरे ने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस के 24,974 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 24,482 को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक 6,26,580 लोगों के नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

Share Now

\