देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत, 6200 नये मामले सामने आये

जयपुर, 14 अप्रैल राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण में 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से चौबीस घंटे में होने वाले मौतों और नये संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 44,905 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 6200 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है जिसमें 44,905 रोगी उपचाराधीन है। इन संक्रमितों में सहाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट भी शामिल हैं।

बीते चौबीस घंटे में राज्य में आए संक्रमितों में जयपुर में 1325, जोधपुर में 820, उदयपुर में 918, कोटा में 646, अजमेर में 247, डूंगरपुर में 191 नये संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1956 और संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,33,379 संक्रमित ठीक हो चुके है।

राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई मौतों कोटा में पांच, उदयपुर और जयपुर में चार-चार, जोधपुर में तीन और झालावाड़ तथा अजमेर में दो-दो मौतें भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)