देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 2,860 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.03 लाख हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,860 नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई। वहीं 39 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,692 हो गई।

ऐसा लगातार आठवें दिन हुआ कि दिल्ली शहर में 3,000 से कम नये मामले सामने आये। बृहस्पतिवार को 2,726 नये मामले और बुधवार को 2,871 नये मामले सामने आये थे।

यह भी पढ़े | CA November Exam 2020 Revised Date: आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के कारण बिहार में सीए की परीक्षा स्थगित, संशोधित तिथियां जारी, आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर करें चेक.

दिल्ली में शुक्रवार को 39 मरीजों की मौत हुई। बृहस्पतिवार को 37 और बुधवार को 35 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में 29 सितम्बर को 48 मरीजों की मौत हुई थी जो कि 16 जुलाई के बाद एक दिन में मरीजों की होने वाली सबसे अधिक मौत थी। 16 जुलाई को दिल्ली में 58 मरीजों की मौत हुई थी। दो अक्टूबर से दिल्ली में होने वाली मौतों की संख्या 40 से कम रही है।

यह भी पढ़े | Bareilly Minor Girl Molested: यूपी के बरेली में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार.

दिल्ली में सामने आये कुल संक्रमितों से में 2,76,046 या तो ठीक हो गए हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई है या वे बाहर चले गए हैं।

बृहस्पतिवार को 49,135 कोविड-19 जांच की गई जिसमें से 11,651 आरटी-पीसीआर जांच और 37,484 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)