रांची, 14 अप्रैल झारखंड में कोरोना वायरस के 2844 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 29 और संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मंगलवार को रात्रि दस बजे तक रिकॉर्ड 29 संक्रमितों की मौत हो गयी जिसके बाद वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1261 पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 2844 नये मामले दर्ज किये गये है जिसके बाद कुल मामले 1,44,594 हो गए हैं।
राज्य के 1,26,178 मरीज़ संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 17,155 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 36746 नमूनों की जांच की गयी।
इस अवधि पिछले रांची में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1049 मरीज मिले हैं। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 434, हजारीबाग में 209 एवं धनबाद में 117 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये।
इसी प्रकार राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में छह-छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं हजारीबाग में चार, सिमडेगा तथा रामगढ़ में तीन-तीन, बोकारो में दो, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में एक- एक संक्रमित की मौत हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)