विदेश की खबरें | गाजा के रफाह में इजरायली हमलों में 28 फलस्तीनी मारे गए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना को लेकर न तो विवरण दिया और न ही समय की जानकारी दी, लेकिन इस घोषणा से दहशत फैल गई। इजराइल द्वारा क्षेत्र को खाली करने के लिए बार-बार जारी किये जा रहे आदेश के बाद गाजा के 23 लाख लोगों में से आधे से अधिक रफाह की ओर चले गये हैं।

नेतन्याहू और बाइडन प्रशासन के बीच चल रही तनातनी के दौर में ही जमीनी हमलों की योजना बनाई गई। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वहां रह रहे लोगों के लिए कोई योजना बनाये बिना रफाह में जमीनी हमला करने से बड़ी जनहानि होगी।

हाल के सप्ताह में लोगों ने कहा था कि खान यूनिस शहर में जमीनी हमले शुरू होने के बाद उन्होंने रफाह में आश्रय लिया हुआ है, इसके बावजूद इजराइल की ओर से प्रतिदिन ही हवाई हमले किये जा रहे हैं।

एक स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी और ‘एसोसिएटेड प्रेस’ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार रात रफाह क्षेत्र में घरों पर किये गये तीन हवाई हमलों में 10 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे कम उम्र का बच्चा तीन माह का था।

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने बताया कि खान यूनिस में जमीनी हमले के तहत इजरायली सेना ने क्षेत्र के सबसे बड़े नासिर अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि भीषण आग के कारण चिकित्सा कर्मचारी अब अस्पताल की इमारतों तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 300 चिकित्साकर्मी और 450 मरीज के अलावा बेघर हो चुके 10 हजार लोग हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)