श्रीनगर, 19 मई जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,317 तक पहुंच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में छह जम्मू संभाग के और 22 कश्मीर संभाग के हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में अब तक 1,317 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में से, 1,151 मामले कश्मीर घाटी से जबकि 166 मामले जम्मू संभाग से आए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें तीन गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इस समय 653 मरीज (कश्मीर में 551 और जम्मू में 102) उपचाराधीन हैं जबकि 647 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में अबतक 17 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)