पोर्ट ब्लेयर, 12 मई अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 28 और लोगों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,426 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस द्वीप समूह में सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 199 लोग कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 193 दक्षिण अंडमान जिले और छह उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में अभी कोविड-19 का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है। इस द्वीप समूह में केवल तीन जिले हैं।
इस बीमारी से और 24 लोग उबर चुके हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 6,149 पर पहुंच गई है।
अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक 3,77,516 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि अंडमान और निकोबार में 1.15 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)