हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये, कुल संख्या बढ़ कर 138 हुई
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इनमें से कम से कम 15 लोग हाल ही में मुंबई या पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।
शिमला, 21 मई हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 138 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इनमें से कम से कम 15 लोग हाल ही में मुंबई या पश्चिम बंगाल से लौटे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 55 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 79 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 32 मरीज कांगड़ा से हैं, हमीरपुर से 26, सोलन और बिलासपुर से पांच-पांच, मंडी से चार, चंबा से तीन, सिरमौर और उना से दो-दो तथा एक मरीज कुल्लू से है। राज्य में इस संक्रामक रोग से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
अवर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि नये 27 मरीजों में 16 हमीरपुर के, छह कांगड़ा के और पांच सोलन के हैं।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में एक महिला समेत मुंबई से लौटे छह लोग और सोलन जिले में पश्चिम बंगाल से लौटे पांच लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि वे पहले से ही पृथक-वास केंद्र में रह रहे थे और उन्हें बैजनाथ ले जाया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को हमीरपुर में 16 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से चार लोग मुंबई से लौटे हैं जबकि एक व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था, दो दिन पहले ही उसमें (मरीज में) संक्रमण सामने आया था।
विशेष सचिव के अनुसार सोलन में सभी पांच मामले सोलन के रामशहर इलाक के हैं। ये सभी मरीज 15 मई को पश्चिम बंगाल से आये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)