देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 261 नये मरीज सामने आए, तीन की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 17 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 931 हो गयी है।

वहीं, 261 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,491 हो गयी।

यह भी पढ़े | हरियाणा में ‘लव-जिहाद’ से निपटने के लिए कानून बनाने की योजना, गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- जल्द ही होगा कमेटी का गठन.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी देने के साथ बताया कि झारखंड में अबतक सामने आए कुल 1,06,491 संक्रमितों में से 1,02,891 ठीक हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक इस समय राज्य में 2,669 मरीज उपचाराधीन है। राज्य में गत 24 घंटे में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है वे सभी पूर्वी सिंहभूम के थे।

यह भी पढ़े | Rajasthan: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद.

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे में कुल 16,675 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 261 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 86, बोकारो के 26, तथा देवघर एवं धनबाद के 23-23 मरीज शामिल हैं।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)