ताजा खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 259 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,451 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भोपाल, दो मार्च मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,451 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,730 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 42 और भोपाल में 36 नये मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2,748 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 631 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,25,973 लोग मात दे चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)