देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 257 नए मामले, चार की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 20 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 257 नए मरीजों पुष्टि हुई और चार संक्रमितों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 1,18,263 हो गए हैं और 1841 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 133 कश्मीर से और 144 जम्मू क्षेत्र आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 98 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद श्रीनगर जिले में 36 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि 475 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3854 हो गई है। प्रदेश में अबतक 1,12,568 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं, चार में से तीन मौतें जम्मू क्षेत्र में और एक मौत कश्मीर में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)