देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के 2542 नए मामले, 57 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस के 2542 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 9,32,330 पहुंच गए हैं। वहीं 57 और मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4415 हो गई है।

भुवनेश्वर, आठ जुलाई ओडिशा में कोरोना वायरस के 2542 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 9,32,330 पहुंच गए हैं। वहीं 57 और मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4415 हो गई है।

राज्य में दैनिक नए मामलों में कमी आई है लेकिन पांच जुलाई से मृतकों की संख्या 50 से अधिक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौतों के ऑडिट के बाद पहले हुई मृत्यु को मौतों के नए मामलों में शामिल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज की संख्या 27,580 हैं जबकि संक्रमण से 9,00,252 मरीज मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ही 2920 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

उन्होंने बताया कि पृथक केंद्रों से 2542 नए मामले मिले हैं जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान 1084 नए मरीज मिले। पहले से किसी बीमारी के कारण कोविड-19 के 53 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) पीके मोहपात्रा ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज किया कि राज्य सरकार कोविड-19 से हो रही मौतों को छुपा रही है और कहा कि हर मौत की सूचना दी जा रही है और हर मौत को गिना जा रहा है।

सत्तारूढ़ बीजद के उपाध्यक्ष एसआर पटनायक ने भी आरोप लगाया है कि राज्य सरकार महामारी प्रबंधन में अपनी कुशलता दिखाने के लिए मौतों को छुपाने की कोशिश कर रही है।

मोहपात्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड से मौत की संख्या में इज़ाफा हुआ है, यह सारे मामले मई और जून के थे जिन्हें प्रक्रिया और ऑडिट के बाद अब रिपोर्ट किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\