देश की खबरें | मध्याह्न भोजन योजना का खाना खाने से 25 बच्चे बीमार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिया गया खाना खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए।
गाजियाबाद (उप्र), 20 सितंबर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिया गया खाना खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए।
जिलाधिकारी आर के सिंह ने बताया कि लोनी क्षेत्र की प्रेम नगर कॉलोनी में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पांचवीं कक्षा के 25 छात्रों को आज मध्याह्न भोजन में दिए गए दूध और पुलाव खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।
उन्होंने बताया कि सभी बीमार बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद तबीयत ठीक होने पर 25 में से 22 बच्चों को छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन अन्य को गाजियाबाद के संजय नगर के संयुक्त सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया ।
सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने स्कूल की प्रधानाध्यापिका ऊषा पर मिलावटी दूध पाउडर का इस्तेमाल करने और चावल में घटिया मसाला डालकर पकाने का आरोप लगाया।
खाद्य विभाग की टीम ने बच्चों को दिए गए दूध और पुलाव के नमूने लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा, स्कूल में मध्याह्न भोजन का प्रबंध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापिका को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा गया है।
प्रधानाध्यापिका ने अपने बचाव में कहा कि केवल पांचवीं कक्षा के छात्रों को ही उल्टी और पेट दर्द की समस्या हुई, जबकि अन्य कक्षाओं के छात्रों ने वही भोजन खाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)