देश की खबरें | त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा में सोमवार को कम से कम 243 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 22,275 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 21 सितंबर त्रिपुरा में सोमवार को कम से कम 243 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 22,275 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का CM पर हमला, बोले- बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है नीतीश सरकार.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 245 पर पहुंच गई।

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में अभी 6,566 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 15,441 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | JEE (Advanced) Exam 2020 Admit Card: जेईई (एडवांस्ड) एग्जाम 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, jeeadv.ac.in पर जाकर या इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 3,58,879 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\